एमसीएल के प्रांगण में राजोत्‍सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया

0
Raja-Utsav-at-MCL-3.jpeg

सबंलपुर, दि 17.06.2023 , महानदी कोलफील्‍ड्स लिमिटेड के प्रांगण में दि 15.06.2023 को रजोत्‍सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया । मुख्‍य अतिथि डॉ0(श्रीमती) रेणु अग्रवाल,अध्‍यक्षा,CILOWS एवं भावी अध्‍यक्षा श्रीमती बिमला प्रसाद तथा अन्‍य अतिथियों द्वारा मंगलदीप प्रज्ज्‍वलन के पश्‍चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।

एमसीएल के विभिन्‍न क्षेत्रों तथा एमसीएल मुख्‍यालय द्वारा रजोत्‍सव के अवसर पर विभिन्‍न रंगारग कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए गए ।

जागृति महिला मंडल की अध्‍यक्षा श्रीमती पद्मजा सिंह ने स्‍वागत भाषण देने के साथ-साथ राजोत्‍सव की बधाई दी एवं इस पर्व पर अपनी खुशी का इजहार की । उन्‍होंने कहा कि हमें अपनी संस्‍कृति से जुडे रहना चाहिए और इस प्रकार के उत्‍सवों को  प्रोत्‍साहन देना चाहिए ।

एमसीएल जागृति महिला मंडल एवं सभा की अध्‍यक्षा श्रीमती पद्मजा सिंह के अतिरिक्‍त सभी उपाध्‍यक्षाओं श्रीमती अल्‍पना शुक्‍ला राव , श्रीमती सरिता पटेल, श्रीमती आरती बोरा, श्रीमती रश्मि बेहुरा, श्रीमती  अंजली बापट के मार्गदर्शन से रजोत्‍सव कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्‍न हो सका ।  

मुख्‍य अतिथि डॉ(श्रीमती) रेणु अग्रवाल, अध्‍यक्षा,CILOWS ने आर्शिवचन के दौरान इस कार्यक्रम के प्रति अपनी खुशी जाहिर की तथा प्रशंसनीय शब्‍दों के साथ रजोत्‍सव की बधाई दी तथा विशिष्‍ट अतिथियों के रूप में  CILOWS के  भावी अध्‍यक्षा श्रीमती बिमला प्रसाद एवं अन्‍य विशिष्‍ट अतिथियों  ने भी रजोत्‍सव की बधाई देने के साथ-साथ पर्व के प्रति खुशी का इजहार किया ।

जागृति महिला सभा की सदस्‍याओं  श्रीमती कविता दास, श्रीमती अंश कुमार, श्रीमती प्रीति मोहन्‍ती, श्रीमती जयश्री पट्टनायक , श्रीमती रेनू पाण्‍डेय के प्रयास से उक्‍त कार्यक्रम सफल हुआ । महिला सभा की सचिव श्रीमती आशा चौधरी ने अपने धन्‍यवाद ज्ञापन में प्रत्‍येक व्‍यक्ति के प्रति आभार व धन्‍यवाद व्‍यक्‍त किया । श्रीमती विनिता सिन्‍हा एवं श्रीमती अलका मेहेरा ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *